टिहरी : मैक्स जीप पहाड़ से पत्थर गिरने से अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत कई लोग घायल
सक्रिय भारत ब्यूरो –टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में रायवाला प्रतीत नगर से रुद्रप्रयाग जा रही मैक्स जीप (यूके 07 टीए 3244) हिंडोलाखाल कुंजापुरी से डेढ़ सौ मीटर पहले पहाड़ से पत्थर गिरने से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे।
यह भी देखे —