गंगानगरी में बाइक चोरी कर रहे युवक को रंगेहाथ पकड़ा
गढ़मुक्तेश्वर। ब्रजघाट में घाट किनारे खड़ी एक श्रद्धालु की बाइक चोरी कर रहे युवक को रंगेहाथ दबोच लिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। गंगानगरी ब्रजघाट में बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे जनपद मुरादाबाद के धारक नंगला थाना भोजपुर निवासी रणवीर अपने चाचा की अस्थि विसर्जन करने के लिए आया था। जिसने अस्थि विसर्जन से पूर्व बाइक को घाट किनारे खड़ा कर दिया। अस्थि विसर्जन और गंगा स्नान के बाद जब रणवीर वापस लौट रहा था, तो उसने देखा कि एक युवक बाइक स्टार्ट कर ले जा रहा है। जिसे देखकर उसने शोर मचा दिया। जिससे युवक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया।
ब्रजघाट पुुलिस चौकी प्रभारी अमित सिंह का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आरोपी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लगातार बढ़ रही वाहन चोरी गंगानगरी ब्रजघाट में बाहरी राज्यों और जनपदों समेत स्थानीय लोगों के वाहन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है। जिससे लोगों में पुलिस की कार्य शैली को देखकर रोष व्याप्त है। बता दें कि एक माह में छह से अधिक लोगों की बाइक चोरी हो चुकी है। कोतवाली प्रभारी शीलेश कुमार का कहना है कि वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए विशेष टीम लगाई हुई है, जल्द वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा कराया जाएगा। वहीं ब्रजघाट में पुलिस फोर्स को अलर्ट भी किया जाएगा।