‘मस्तानी’ बन सड़कों पर भटकती नजर आईं राखी सावंत
ड्रामा क्वीन कही जाने वालीं राखी सावंत हमेशा ऐसा कुछ करती रहती हैं कि लोगों का ध्यान उनकी ओर चला जाता है। ‘बिग बॉस’ में जब राखी ने हिस्सा लिया था तब उन्होंने अपने पति रितेश का कई बार जिक्र किया। अब जब वो मुंबई की सड़कों पर भटकती दिखीं तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पति से मुलाकात की कोई उम्मीद नहीं है।
राखी सावंत ने फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के मस्तानी का लुक अपना रखा था। वो कहती भी हैं कि उन्हें बाजीराव की तलाश है। उन्हें एक मौका मिला था रितेश से मिलने का लेकिन वो भी नहीं हो सका। वीडियो में राखी ने कहा कि ‘ना वैक्सीन मिल रही है, ना कपड़ों की दुकान खुल रही है। इसलिए मैं भटक रही हूं। ना मुंबई खुल रहा है, ना लॉकडाउन हट रहा है, मैं बहुत परेशान हूं। इसलिए आज मैं बहुत दुखी हूं।‘
आगे राखी ने कहा कि ‘ना मैं “खतरों के खिलाड़ी” में जा पाई। ना मेरे शादीशुदा होते हुए मेरा पति मुझ मिल रहा। एक शो मिला था मुझे “नच बलिए” वो भी अभी-अभी न्यूज आई कि वो बंद हो रहा है। एक चांस था मुझे मेरे हसबैंड से मिलने का “नच बलिए” में वो भी बंद हो गया, अब मेरे हसबैंड से मैं कभी नहीं मिल पाऊंगी। वो तो बर्फ में बैठकर पता नहीं कौन सा गोला खा रहा है। आप मुझे मीरा बोलो या मुझे मस्तानी बोलो मैं अपने बाजीराव को ढूंढ रही हूं।‘
राखी अपनी बात कह रही होती हैं कि तभी एक डिब्बावाला नजर आता है। जिसे देखकर राखी कहती हैं कि ‘बाजीराव हो क्या आप?’ शख्स कहता है कि ‘मैं तो टिफिन पहुंचाने आया हूं।‘ राखी कहती हैं कि ‘अच्छा मुझे लगा आप बाजीराव हो, मैं मस्तानी हूं। कल से मुझे भी टिफिन पहुंचा देना।‘