मंजूरी का इंतजार: दो बार चर्चा, लेकिन नहीं मिली स्वदेशी डीएनए टीके को अनुमति
सक्रिय भारत ब्यूरो –केंद्र सरकार दूसरी स्वदेशी डीएनए वैक्सीन को अब तक मंजरू नहीं दे पाई है। करीब सप्ताह भर पहले फॉर्मा कंपनी जाइडस कैडिला ने डीएनए वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की अनुमति के लिए आवेदन दिया था जिस पर दो बार बहस और चर्चा होने के बाद भी विशेषज्ञ कार्यकारी समिति (एसईसी) फैसला नहीं ले पाई है।
यह भी देखे —