कोरोना: 72 दिन में पहली बार सबसे कम 70,421 नए मरीज मिले, 24 घंटे में 3921 लोगों की गई जान
सक्रिय भारत ब्यूरो –देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अभी भी जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 70,421 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,10,410 हो गई। बता दें कि 72 दिनों बाद कोरोना मरीजों की यह संख्या सबसे कम है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है। बीते 24 घंटे में 3921 लोगों की जान चली गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी करीब दो माह बाद, 10 लाख से कम हो गई है।
यह भी देखे —