दिल्ली: कोरोना की जितनी ज्यादा जांच, उतने ही कम मामले, करीब 80 फीसदी आबादी हो चुकी संक्रमित
सक्रिय भारत ब्यूरो –दिल्ली में कोरोना का दायरा सिकुड़ गया है। अब जितनी जांच बढ़ रही है, मामले उतने की कम हो रहे हैं। दो सप्ताह पहले तक रोजाना 69 हजार जांच होने पर ही 1100 से ज्यादा मामले आ रहे थे। अब 74 जांच पर 443 ही संक्रमित मिल रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में करीब 80 फीसदी आबादी संक्रमित हो चुकी है। इससे वायरस का प्रसार थम गया है। यही कारण है कि जांच बढ़ने पर भी संक्रमित नहीं बढ़ रहे हैं।
यह भी देखे —