WELCOME TO : THE HINDUS PRESS A UNIT OF NEPAL BHARAT MAITRI SANGATHAN

लखनऊ विश्वविद्यालय : आवेदन तिथि 30 जून तक बढ़ाई

लखनऊ –

लखनऊ विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी की गंभीरता और लॉकडाउन के कारण अभ्यर्थियों को हो रही परेशानियों का संज्ञान लेते हुए कई पाठ्यक्रमों के आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी देते हुए प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों और बीएलएड पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि को 31 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। परास्नातक पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को भी 30 जून कर दिया है। स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (बीबीए व बीसीए) और परास्नातक प्रबंधन पाठ्यक्रमों (एमबीए व एमटीटीएम) आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। बीपीएड, एमपीएड और एमएड पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि को भी 30 जून कर दिया है। 

डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रमों की आनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अन्तिम तिथि भी 30 जून हो गयी है। आवेदक आनलाइन आवेदन व सम्बन्धित विस्तृत विवरण के लिए वेबसाइट lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज देख सकते हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार देर शाम एमएससी सेमेस्टर तृतीय गणित, एमएससी तृतीय सेमेस्टर केमेस्ट्री, एमएससी तृतीय सेमेस्टर अपलाइड जूलॉजी और एमसीसी सेमस्टर तृतीय जूलॉजी के परिणाम जारी कर दिए। एलयू की अधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *