दिल्ली में मानसून: आईएमडी ने मौसम पूर्वानुमान में विफलता को बताया दुर्लभ और असामान्य
सक्रिय भारत ब्यूरो –दिल्ली के ऊपर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने को लेकर कई पूर्वानुमान में त्रुटियों को लेकर आलोचना का सामना कर रहे भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि राजधानी में मानसून के आगे बढ़ने की भविष्यवाणी करने में संख्यात्मक मॉडलों द्वारा ऐसी विफलता ‘दुर्लभ और असामान्य’ है।
यह भी देखे —