राहत: दिल्लीवासियों के लिए अगले सप्ताह से उपलब्ध होगी स्पूतनिक वी वैक्सीन, जानें कहां मिलेगी और क्या होगी कीमत?
सक्रिय भारत ब्यूरो –दिल्ली में रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी उपलब्ध हो गई है। 20 जून के बाद से अपोलो अस्पताल में लोगों को कोरोना का यह टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन की कीमत 1145 रुपए प्रति डोज होगी। इसके लिए पहले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर टीके का स्लॉट बुक करना होगा।
अस्पताल के मुताबिक, अभी तक टीके की कुछ हजार डोज उपलब्ध हुई हैं। 20 जून के बाद आम लोगों को टीका लगना शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों में स्पूतनिक वी वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 1145 रुपए निर्धारित की है। इसके अनुसार ही अस्पताल टीकाकरण करेगा। इससे दिल्ली के लोगों के पास कोरोना की तीन वैक्सीन( कोविशील्ड, कोवाक्सिन, स्पूतनिक) में से किसी को भी लगवाने का विकल्प होगा।
यह भी देखे —