हापुड मे सदर विधायक विजयपाल आढती ने फीता काटकर उद्घाटन किया
आज विधानसभा क्षेत्र हापुड में कॉविड 19 के 18वर्ष+के टीकाकरण अभियान मैं हेल्प डेस्क का सरकारी अस्पताल गढ़ रोड हापुड मे सदर विधायक विजयपाल आढती ने फीता काटकर उद्घाटन किया व अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया व अस्पताल में मरीजों के लिए पंखों की कमी को देखते हुए 20 पंखे अपनी धनराशि से अस्पताल प्रबंधक को दिए। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे जी, महामंत्री अमित त्यागी डॉक्टर कस्तूरी जी सुनीता शर्मा जी ,पूजा शर्मा ,विजयलक्ष्मी ,रवि वर्मा, सागर प्रजापति, बिट्टू जाटव,नामित सभासद अजय भास्कर ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष हेमंत सैनी ,मीडिया प्रभारी मोनू सैनी, आदि भाजपा के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।