लाॅकडाउन खुलते ही सडको पर उतरी भारी भीड, पुलिस भी आई एक्शन में
जनपद हापुड़ मे लाॅकडाउन खुलते ही मंगलवार की सुबह से ही हापुड के बाजारो मे जमकर भीड रही। सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन किया गया। सीओ सिटी ने भी सडको पर उतरकर लोगो को सबक सिखाते हुए कोरोना नियमो के पालन करने की नसीहत दी।
600 से कम कोरोना केस आने पर जनपद हापुड़ के डीएम द्वारा हापुड़ को अनलाॅक किया गया। मंगलवार को पहले दि नही सडको पर भारी भीड दिखाई दी। जहा सोशल डिस्टेसिंग व कोरोना नियमो की जमकर धज्जियां उडाई गई।
सीओ सिटी वैभव पांडे, एसएसआई सुरेन्द्र सिंह भारी फोर्स के साथ बाजारो मे गश्त करते हुए नियमो का पालन करवाते नजर आए। रेलवे रोड़ पर कुछ बैंको के बाहर भीड दिखाई दी जिसमे पुलिस ने लोगो को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की तथा संदिग्ध व्यक्तियो की तलाशी भी ली गई।