WELCOME TO : THE HINDUS PRESS A UNIT OF NEPAL BHARAT MAITRI SANGATHAN

CoronaVirus Kerala Alert: कोरोना वायरस ने केरल में एक बार फिर बनाया नया रिकॉर्ड, तीसरे लहर की चेतावनी तो नहीं…

CoronaVirus Kerala Alert: कोरोना वायरस ने केरल में एक बार फिर बनाया नया रिकॉर्ड, यहां कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. कहीं ये कोरोना के तीसरी लहर की चेतावनी तो नहीं…

CoronaVirus Kerala Alert: देशभर के विभिन्न राज्यों में जहां कोरोना के नए मामले लगातार घटते जा रहे हैं तो वहीं दक्षिण राज्य केरल ने एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने एक बार फिर से तीसरे लहर की चिन्ता बढ़ा दी है. केरल में मंगलवार को कोरोना के 22 हजार 129 नए मामले समाने आए हैं. बता दें कि पिछले 51 दिनों में पहली बार देश के किसी राज्य में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले एक दिन में मिले हैं. राज्य में संक्रमण के नए मामलों के रिकॉर्ड की वजह से एक बार फिर सरकार की परेशानी बढ़ सकती है.Also Read – PM मोदी से मिलीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जानें किन-किन मुद्दों पर हुई बात

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, केरल में एक दिन के अंदर 156 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. अब तक कोरोना ने केरल में 16 हजार 326 मरीजों की जान ले ली है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी की बात यह भी है कि नए मरीजों में 116 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. Also Read – महाराष्ट्र 1 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण करने वाला पहला राज्य, सीएम उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य विभाग की सराहना की

ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 13 हजार 145 मरीजों के कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद अबतक कोरोना से होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,43,043 हो गई है और फिलहाल राज्य में 1 लाख 45 हजार 371 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. Also Read – यूपी के ये 11 जिले कोरोना से हुए मुक्त, एक्टिव केस जीरो, क्या आपका शहर भी है लिस्ट में, जानें

केरल के इन जिलों में मिले हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज
केरल के पांच जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 4,037 मामले मलाप्पुरम से सामने आए हैं. इसके बाद त्रिशूर में 2,623, कोझिकोड से 2,397 और एर्नाकुलम से 2,352 और पलक्कड़ से 2,115, कोल्लम से 1,914 और कोट्टायम से 1,136, तिरुवनंतपुरम से 1,100, कन्नूर से 1,072 और अलप्पुझा से 1,064 मामले सामने आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *