बाबूगढ़ अधिशासी अधिकारी नमिता चौधरी की तानाशाही
हापुड़- अक्सर असामाजिक तत्वों की शिकायतें लेकर जनता के लोग अधिकारियों के पास अपनी गुहार लगाने के लिए जाते हैं । लेकिन जब अधिकारी ही ऊंची पहुंच के नशे में जनता को धमका रहे हो और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा जनता से अभद्रता करवा रहे हो तो ऐसी असहज स्थिति में जनता किसके पास अपनी गुहार लेकर जाएगी मामला जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ नगर पंचायत का है जहां तैनात एक अधिशासी अधिकारी के रवैया से परेशान जनता अब असहज और असहाय हो चुकी है आरोप है कि यह अधिकारी ने तो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ही कर पाती है और ना ही इनके पास अपने ऑफिस टाइम पर आने का समय है। जिसको लेकर आज क्षेत्र के कुछ लोग अपनी मांगों को लेकर बाबूगढ़ के नगर पंचायत पर इकट्ठा हो गए और जमकर अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद हापुड़ की बाबूगढ़ नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी से जुड़ा है जिनके तानाशाही रवैया के चलते इस कोरोना काल में क्षेत्र की जनता अब त्रस्त हो चुकी है और अब लोग अपनी समस्याओं को सामूहिक रूप से रखने की दिशा में बढ़ रहे हैं नगर पंचायत के बाहर दर्जनों लोग अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर इकट्ठे हुए जिनके द्वारा अधिशासी अधिकारी नमिता चौधरी के तानाशाही रवैया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई साथ ही जनता ने ऐसी तानाशाह अधिकारी पर कार्यवाही करने और क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान देने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई है
अधिशासी अधिकारी नमिता चौधरी पर आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि इनके द्वारा इस संक्रमण के समय में नहीं तो क्षेत्र की साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है और ना ही इनका ध्यान क्षेत्र में फैलते संक्रमण की रोकथाम हेतु उठाए जाने वाले कदमों पर है बीते 3 महीनों में अब तक भी हापुड के ग्रामीण क्षेत्र बाबूगढ़ में न तो सैनिटाइजेशन हो पाया है और ना ही बढ़ते गंदगी के अंबार से पैदा होने वाले मच्छरों की रोकथाम के लिए फागिंग की व्यवस्था की गई है कहीं क्षेत्र में लगे हैंडपंप आदि खराब होने के चलते लोगों को पानी की समस्या आ रही है तो वही अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में भी लोगों से अभद्रता की जा रही है
जिसको लेकर आज लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की और अपनी अपनी समस्याओं को लेकर लोगों ने अधिशासी अधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस कार्यालय में तैनात अधिशासी अधिकारी नमिता चौधरी और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों की दबंगई अपने चरम पर है
जिनके द्वारा आज भी अपनी मांगों को लेकर कार्यालय में पहुंची महिलाओं से अभद्रता की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई अधिशासी अधिकारी के कार्यालय के बाहर शनिवार की सुबह 10:00 बजे से ही लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया घंटों इंतजार करने के बाद करीब 11:00 बजे अधिशासी अधिकारी की गाड़ी अपने कार्यालय पर पहुंची अधिशासी अधिकारी को देखकर उनके अधीनस्थ कर्मचारी भी अपनी दबंगई पर आ गए जिनके द्वारा ने तो अधिशासी अधिकारी से जनता को मिलने दिया गया और ना ही मौके पर अधिशासी अधिकारी ने उनकी बात की सुनी साथ ही एक महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह अधिकारी से अपनी समस्या को कार्यालय के बाहर ही बताने लगी तो अधिशासी अधिकारी नमिता चौधरी द्वारा उन्हें धमकाते हुए वहां से चले जाने के लिए कह दिया गया जिसके बाद बेबस महिला उनके कार्यालय से बाहर आ गई एक जिम्मेदार पद पर बैठी अभी साथी अधिकारी नमिता चौधरी का यह रवैया किसी भी तर्क से न्याय संगत नहीं है
इससे पहले भी क्षेत्र के सभासद हापुड़ के जिला अधिकारी से इस दबंग अधिकारी की अभद्रता की शिकायतें लिखित रूप में कर चुके हैं जिनके द्वारा कार्यवाही न होने की दशा में इस्तीफा देने तक की चेतावनी दे दी गई है लेकिन जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद भी इस अधिकारी के तानाशाही रवैए में कोई भी फर्क देखने को नहीं मिल रहा है ऐसे अधिकारियों का यह रवैया सरकार की नीतियों को ही पलीता लगाने का काम कर रहा है जिन पर कार्यवाही होना अब आवश्यक हो चला है