प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
हापुड़ – लखनऊ की गोमती नगर पुलिस और ग़ाज़ियाबाद की मोदीनगर पुलिस द्वारा कोरोना वॉरियर सफाई कर्मचारियों(महिलाएँ समेत) पर लाठीचार्ज एवं मारपीट करना बहुत ही भर्त्सनापूर्ण और निंदनीय है इन दोनों घटनाओं के विरोध में आज हापुड़ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ,प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और इन दोनों घटनाओं में शामिल दोषी पुलिस कर्मियों पर सख़्त सें सख़्त कार्रवाई करने का आह्वान किया ।
जिसमें सपा कार्यकर्ता श्यामसुन्दर भुर्जी, पियूष मंडोठिया वाल्मीकि, कुनाल मंडोठिया, मोहित मूँडे ,योगेश जाटव , अंकुर आदि शामिल रहे.