दिल्ली में 900 नए मामले, दूसरी लहर में पहली बार 1000 से कम केस
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के दैनिक मामले दो लाख से कम दर्ज किए गए हैं। शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 1.73 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर की पीक अब जा चुकी है लेकिन कोरोना से होने वाली रोजाना मौतों का आंकड़ा तीन हजार के पार बना हुआ है। कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है। अब दिल्ली ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में सात जून तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। इधर सपा नेता आजम खान की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मदद करने के लिए अमेरिका की प्रशंसा करना इस दौरे का मकसद- विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस दौरे का मकसद यहां आकर अमेरिका द्वारा भारत में दूसरी वेव के दौरान दिखाई गई एकजुटता की प्रशंसा करना और वैक्सीन उत्पादन में अमेरिका के साथ काम करना है।