लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
हापुड़। पुलिस पुलिस अधीक्षक और पुलिस द्वारा लोगों को घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कराने की अपील की जा रही है। लेकिन बार बार समझाने के बाद भी लोगों पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है। जनता सड़को पर आकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रही है। इसके अलावा चोरी छुपके दुकानें खोलकर भीड़ जुटाई जा रही है। लॉकडाउन का उल्लंघन करके भीड़ एकत्रित करने के मामले में पुलिस ने नगर के कोठीगेट स्थित खरबन्दा गारमेन्ट्स की दुकान पर लॉकडाउन का प्रचार प्रसार करने के बाद भी जान बूझकर दुकान खोलना और दुकान पर भीड इकट्ठा करके कोरोना महामारी फेलने अंदेशे में जगदीश पुत्र रामदास निवासी शिवपुरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि नगर के गढ़ रोड़ पर लॉकडाउन के बाद भी अपनी-अपनी दुकानें खोलकर भीड इकट्ठा करने और महामहारी फैलाने के मामले में पुलिस ने अमन अग्रवाल पुत्र नरेश अग्रवाल निवासी खुर्जा पेंच थाना हापुड नगर जनपद हापुड,असलम पुत्र मुख्तार निवासी गुली थाना हापुड देहात जनपद हापुड,इस्तयाक अहमद उर्फ पहलवान पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गुली थाना हापुड़ देहात, शिवकुमार पुत्र वेदप्रकाश अग्रवाल निवासी जवाहरगंज थाना हापुड नगर जनपद हापुड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।