UGC ने विश्वविद्यालयों से ऑनलाइन-ऑफलाइन कक्षाओं को लेकर मांगे सुझाव
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उच्च शिक्षा संवर्ग, झारखंड की ऑनलाइन बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के उच्च शिक्षा में विश्वविद्यालयों को दिए गए ऑफलाइन-ऑनलाइन कक्षा के लिए सुझाव पर चर्चा की गई। यूजीसी ने 60 प्रतिशत कक्षा ऑफलाइन व 40 प्रतिशत ऑनलाइन लेने की व्यवस्था पर छह जून तक सुझाव मांगा है।
महासंघ के उच्च शिक्षा प्रभारी महेंद्र कुमार ने संगठन की अखिल भारतीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता-2021 व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ऑफलाइन- ऑनलाइन कक्षाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के लिए दो वर्ग हैं। दोनों वर्ग में चार-चार विषयों पर लेखन है। पहला वर्ग स्कूल स्तर का है। बैठक में डीएसपीएमयू ईकाई की घोषणा की गई। इसमें अध्यक्ष डॉ अभय कृष्ण सिंह, उपाध्यक्ष डॉ आभा झा, डॉ अशोक आचार्य, डॉ शमा सोनाली, संयुक्त मंत्री डॉ संतोष शुची बरवार, डॉ किरण झा व कोषाध्यक्ष डॉ रेखा झा बनाई गई हैं।
ऑनलाइन कक्षा को वैकल्पिक रूप में लेने का सुझाव-
महेंद्र कुमार ने यूजीसी की 60 प्रतिशत ऑफलाइन व 40 प्रतिशत ऑनलाइन कक्षा पर कहा कि फिलहाल टेक्नोलॉजी की जरूरत है, लेकिन संचार माध्यम आपातकालीन है। उन्होंनेकहा कि शिक्षा व संस्कार जीवन की पद्धति है, जो संतचार पद्धति से संभव नहीं है। महासंघ के प्रदेश महामंत्री डॉ ब्रजेश कुमार ने सभी सदस्यों को सुझाव वाट्सऐप के माध्यम से देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी जानकारियां दी गई हैं। सभी ने ऑनलाइन कक्षा को वैकल्पिक रूप में लेने के लिए सुझाव दिया।