Exam 2021: क्या आज होगा सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं का ऐलान? सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने मांगा है 2 दिन का समय
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की कोविड-19 के चलते लंबित बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किये जाने या आयोजन किये जाने पर तारीखों को लेकर केंद्र सरकार का फैसला क्या आज, 1 जून 2021 को आएगा? इस प्रश्न के उत्तर को लेकर पिछले कुछ दिनों में हुए अपडेट्स को देखते हुए कोई भी स्थिति स्पष्ट होती नजर नहीं आ रही है। केंद्रीय बोर्डों सीबीएसई और सीआईएसीई की कक्षा 12 की परीक्षाओं के आयोजन पर केंद्रीय मंत्रियों, राज्यों के शिक्षा मंत्रियों एवं शिक्षा सचिवों की 23 मई 2021 को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद केंद्र एवं राज्यों की आम सहमति से 1 जून 2021 तक कोई फैसला लिये जाने की जानकारियां साझा की गयी थीं। हालांकि, केंद्र सरकार की ही तरफ से सोमवार, 31 मई 2021 को उच्चतम न्यायालय में दायर एक जन हित याचिका पर सुनवाई के दौरान 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय लेने के लिए 2 दिनों का समय मांगा गया था। इस मामले की अगली सुनवाई 3 जून 2021 को होनी है।