मेरठ: सोनू की मौत के मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार
सोनू की मौत के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोनू की पुलिस हिरासत में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। जानिए पूरा मामला क्या है।
मेरठ जनपद में जानीखुर्द थाना क्षेत्र के गांव नेक निवासी आशीष उर्फ सोनू की मौत के मामले में चार आरोपियों को जानी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
गांव नेक निवासी आशीष उर्फ सोनू पुत्र धर्मेंद्र की गांव टिमकिया निवासी मीनू उर्फ नवनीत पुत्र नानकचंद्र से मारपीट हो गई थी। इस घटना में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया था। सोनू की पुलिस हिरासत में हालत खराब होने पर मौत हो गई थी। परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने घटना की रिपोर्ट मीनू और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज की थी। पुलिस ने आरोपी मीनू को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुरुवार को पुलिस ने घटना के चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।
जानी थाना प्रभारी संजय वर्मा के अनुसार पुलिस ने सोनू की हत्या में शामिल अवनीत पुत्र नानक चंद्र, शक्ति पुत्र जितेंद्र, सुशील पुत्र राजबीर और अमित पुत्र जयबीर को सिवाल गंगनहर पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।