खतरे की घंटी : कोरोना ‘निगल’ रहा है बच्चों की सेहत, लंबे समय से घर में रहते हुए चिड़चिड़े
सक्रिय भारत ब्यूरो –कोरोना काल ने बच्चों के दिमाग पर बुरा असर डाला है। करीब डेढ़ से घरों में कैद बच्चों की शारीरिक गतिविधियां थम सी गई हैं। इसका नतीजा बच्चों के रिएक्शन टाइम समेत दूसरे कई दुष्प्रभाव के तौर पर दिख रहा है। दिल्ली के अस्पतालों में इस तरह की समस्याओं से ग्रस्त बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
यह भी देखे —