WELCOME TO : THE HINDUS PRESS A UNIT OF NEPAL BHARAT MAITRI SANGATHAN

चीन के इंटरनेट सेलिब्रिटी ब्‍लॉगर को 8 माह की सजा

चीन ने अपने एक चर्चित ब्‍लॉगर क्‍यू जिमिंग को आठ माह जेल की सजा सुनाई है। इस ब्‍लॉगर का गुनाह सिर्फ इतना ही था कि उसने पिछले वर्ष लद्दाख की गलवन घाटी में भारतीय सैनिकों से चीनी सैनिकों की हिंसक झड़प और इसमें चीनी सैनिकों की मौत पर कमेंट किया था। आपको बता दें कि चीन में जिमिंग एक इंटरनेट सेलिब्रिटी के तौर पर जाने जाते हैं, कोर्ट ने उन्‍हें गलवन घाटी में मारे गए चीन के पीएलए जवानों की शहादत को नीचा दिखाने के आरोपों के तहत सजा सुनाई है। चीन के क्रिमिनल लॉ में संशोधन के बाद ये पहला मामला है जिसमें इस तरह से सजा सुनाई गई है। एएनआई ने चीन सरकार के मुखपत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स का हवाला देते हुए कहा है कि जिमिंग को ऑनलाइन में Laxixiaoqiu के तौर पर भी जाना जाता है। कोर्ट ने उन्‍हें दस दिनों के अंदर नेशनल मीडिया और देश के बड़े इंटरनेट पोर्टल पर इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने का भी आदेश दिया है। ये आदेश पूर्वी चीन के जियांग्‍सू प्रांत के कोर्ट ने दिया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने माना कि जिमिंग ने अपने आरोपों को सहजता से स्‍वीकार किया। उसने कोर्ट में ये भी कहा कि वो इस तरह की गलती दोबारा नहीं करेगा। इसलिए उसको कम से कम सजा दी गई है। 1 ग्‍लोबल टाइम्‍स के मुताबिक 1 मार्च को जिमिंग ने चीन के स्‍टेट ब्रॉडकास्‍टर सीसीटीवी पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी। इस दौरान उसने कहा था कि वो अपने किए पर काफी शर्मिंदा है। इसके लिए वो माफी मांग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *