Mann Ki Baat: ओलंपिक, कारगिल विजय दिवस और 15 अगस्त को लेकर PM ने कही ये बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 79वीं बार रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) की.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 79वीं बार रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक, कारगिल विजय दिवस, 75वें आजादी दिवस और देश में कोरोना वायारस के हालात पर बात की.
पीएम मोदी ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलते देखकर मैं ही नहीं पूरा देश रोमांचित हो उठा. ये खिलाड़ी, जीवन की अनेक चुनौतियों को पार करते हुए यहाँ पहुंचे हैं। ये खिलाड़ी, जीवन की अनेक चुनौतियों को पार करते हुए यहाँ पहुंचे हैं.
यह भी देखिए: दास्तान-A-जुर्म: केंद्र और UP सरकार की सत्ता हिला देने वाले कत्ल कांड की पूरी कहानी
पीएम ने कहा कि कल यानि 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ (Kargil Vijay Diwas) भी है. कारगिल का युद्ध (Kargil War), भारत की फौज की बहादुरी और संयम का ऐसा प्रतीक है, जिसे, पूरी दुनिया ने देखा है.
15 अगस्त को लेकर पीएम ने कहा कि इस बार 15 अगस्त को देश अपनी आज़ादी के 75वें साल में दाखिल हो रहा है. ये हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि जिस आज़ादी के लिए देश ने सदियों का इंतजार किया, उसके 75 वर्ष होने के हम साक्षी बन रहे हैं.