संभावना सेठ ने हॉस्पिटल को भेजा लीगल नोटिस, बोलीं- बेड से बांधे थे पिता के हाथ-पैर
संभावना सेठ के पिता का बीते दिनों कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। उनके पिता को कोविड हुआ था। संभावना ने उनको बेड और ऑक्सीनज दिलाने के लिए काफी मशक्कत की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता से जुड़े कई पोस्ट शेयर किए हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि सिर्फ कोविड ने उनके पिता को नहीं मारा, उन्हें बचाया जा सकता था।
इलाज के दौरान हुआ निधन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावना ने हॉस्पिटल को लीगल नोटिस भेजा है। उनका आरोप है कि उनके पिता का हॉस्पिटल स्टाफ ने मेडिकली मर्डर किया है। संभावना सेठ ने अपने पिता को 30 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया था। उनके 80 साल के पिता का निधन दिल्ली के एक अस्पताल में कार्डिएक अरेस्ट से हो गया। उन्हें भरोसा था कि अस्पताल उनके पिता की देखभाल करेगा। जब उनका भाई पिता से मिलने गया तो दंग रह गया। उनके पिता के हाथ बंधे हुए थे। स्टाफ का कहना था कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि वह सलाइन सप्लाई रोक ना दें।