WELCOME TO : THE HINDUS PRESS A UNIT OF NEPAL BHARAT MAITRI SANGATHAN

15 दिनों में छह मौत, दर्जनों बीमार

गढ़मुक्तेश्वर। ब्लॉक क्षेत्र के गांव बिहूनी की आबादी 45 सौ के आसपास है। गांव में 15 दिनों में छह लोगों की मौत बुखार से मौत हो चुकी है। वहीं दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित हैं। इसके बावजूद भी गांव में स्वास्थ्य विभाग का कोई शिविर नहीं लगा है और ना ही वैक्सीनेशन हुआ है। कोरोना संक्रमण के कारण भी लोग चिंतित हैं।
गांव बिहूनी में रहस्यमयी बुखार से दर्जनों ग्रामीण बीमार हैं। बुखार, क्षेत्र में फैल रहे कोरोना संक्रमण और पिछले दिनों हुई मौतों से ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है। ग्राम प्रधान द्वारा सफाई व्यवस्था और सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों को उपचार के लिए चार किलोमीटर की दूरी तय कर गढ़ आना ही पड़ता है।

कोरोना संक्रमण का डर हावी हो रहा
गढ़ तहसील क्षेत्र में ही पिछले दिनों में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण अभी भी केस आ रहे हैं। घर से बाहर जाने में भी डर लगता है। -महेंद्र सिंह, ग्रामीण
घरेलू सामान खरीदना भी मुश्किल हुआ
गांव से घरेलू सामान खरीदने के लिए अधिकतर गढ़ जाना पड़ता है, लेकिन एक तो बाजार काफी कम समय के लिए खुल रहे हैं। वहीं महामारी की चपेट में आने का डर, इसके चलते घरेलू सामान खरीदना भी मुश्किल हो रहा है। -जयप्रकाश, ग्रामीण
सफाई-सैनिटाइजेशन कराया जा रहा
प्रधान बनने के बाद से ही गांव में सफाई कार्य शुरू करा दिया गया था। वहीं कोविड संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइजेशन भी लगातार कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कई बार गांव में कैंप लगाने की मांग की गई है। -पारुल त्यागी, निवनिर्वाचित ग्राम प्रधान
सभी कराएं वैक्सीनेशन, जल्द लगेगा कैंप
कोविड जांच और 45 वर्ष से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन सीएचसी में लगातार चल रहा है। गांव बिहूनी में भी जल्द ही शिविर लगाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन कराकर सभी अपना-अपना वैक्सीनेशन कराएं। – डॉ. दिनेश भारती, सीएचसी अधीक्षक, गढ़मुक्तेश्वर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *