रविंद्र जडेजा ने बताया, कैसे धोनी की सलाह से हुआ बैटिंग में जबरदस्त सुधार
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल में जबरदस्त सुधार लाया है और इसी का परिणाम है कि उनकी भारतीय टीम में जगह पक्की हो चुकी है। जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी है, जो टीम की जरूरत के हिसाब से तेज बल्लेबाजी कर सकते हैं, साथ ही गेंदबाजी में कंजूसी के साथ रन देते हैं। सिर्फ यही नहीं फील्डिंग के दौरान भी वे टीम के लिए अहम योगदान देते हैं। हालांकि एक समय ऐसा भी था, जब जडेजा बल्लेबाजी में जूझ रहे थे और तक टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सलाह उनके बखूबी काम आई थी।
हाल ही में ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए जडेजा ने कहा कि, ‘2015 वर्ल्ड कप के दौरान मैं शॉट सिलेक्शन को लेकर जूझ रहे थे। उस समय धोनी ने मेरी काफी मदद की और कहा कि मैं उन गेंदों पर भी शॉट्स लगाने की कोशिश कर रहा हूं, जिन पर मुझे असल में शॉट्स नहीं लगाने चाहिए। मुझे भी लगा कि मेरा शॉट सेलेक्शन गलत हो रहा है, क्योंकि मेरे दिमाग में उस समय यह रहता था कि शॉट लगाऊं या नहीं।’