हापुड़, ब्लैक फंगस के दो मरीज मिले, हड़कंप
जनपद में ब्लैक फंगस के लगातार केस मिल रहे हैं। बृहस्पतिवार को जिले में दो ब्लैक फंगस के मरीज मिले। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मरीजों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है। जिले में ब्लैक फंगस के केस बढ़कर सात हो गए हैं।
प्रदेश में ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट है। यहां जिले में भी लगातार ब्लैक फंगस के केस प्रकाश में आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को जिले में दो ब्लैक फंगस के नए मरीज मिले। जिन्हें तुरंत उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उपचार के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। दो नए ब्लैक फंगस के मरीज मिलने के बाद कुल जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। वहीं अब तक जिले में ब्लैक फंगस के दो मौतें हो चुकी हैं। सीएमओ डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि ब्लैक फंगस के दो नए मरीज मिले थे। जिन्हें उपचार के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया गया है। जिले का स्वास्थ्य विभाग ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट है।