नवीकरीम में तीन हफ्ते में छह मौत, दहशत
हापुड़।
शहर की नवीकरीम कॉलोनी में आये दिन कोरोना के मरीज मिल रहे हैं वहीं बुखार के मरीज भी लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। लोगों में कोरोना को लेकर काफी दहशत है। यहां करीब 12 हजार की आबादी के आसपास है। लोगों ने अतिशीघ्र पूरी कॉलोनी को सैनिटाइज कराने की मांग उठाई है।
बृहस्पतिवार को नवीकरीम कॉलोनी पहुंची आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान की टीम को लोगों ने बताया कि अब तक कोरोना के कई पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। तीन हफ्ते में कोविड से छह मौतें हो चुकी हैं। आये दिन बुखार और कोरोना के मरीज प्रकाश में आ रहे हैं, फिर भी कॉलोनी को अभी तक पूर्णतह सैनिटाइज नहीं कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घर में दवाईयों की किट भी नि:शुल्क नहीं बांटी गई हैं। कोरोना की जांच करने के लिए कैंप भी नहीं लगा है। कोरोना को लेकर कॉलोनीवासी जागरूक हैं। सभी मॉस्क भी लगा रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।