Muzaffarnagar: राकेश टिकैत का समर्थन करने महापंचायत में उमड़ी किसानों की भीड़, गाजीपुर कूच की अपील
मुजफ्फरनगर: केंद्र के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन के समर्थन में हजारों किसानों ने आज मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक महापंचायत (Mahapanchayat) में हिस्सा लिया. बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का रोने वाला वीडियो वायरल होने के बाद ये भीड़ यहां जुटी है.
किसानों से खचाखच भरा था GIC मैदान
आलम ये था कि महावीर चौक के पास जीआईसी मैदान किसानों से खचाखच भरा हुआ था. लोग गाजीपुर में यूपी गेट पर प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए यहां एकजुट हुए थे. शहर की सड़कों पर सैकड़ों ट्रैक्टरों पर तिरंगा और किसान संगठनों के झंडे लहरा रहे थे. इस कारण यातायात बाधित रहा. क्षेत्र के किसानों के मुजफ्फरनगर सम्मेलन को देखते हुए राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रमुख अजित सिंह ने भी बीकेयू को समर्थन दिया और उनके पुत्र जयंत चौधरी ने भी महापंचायत में हिस्सा लिया.