बरसो रे बदरा: दिल्ली में दो जुलाई को मानसून के दस्तक देने की संभावना
सक्रिय भारत ब्यूरो –राजधानी में दो जुलाई को मानसून की दस्तक की संभावना है। दरअसल मौसम विभाग ने राजधानी में दो से चार जुलाई तक बारिश होने के संकेत दिए है। इसके अलावा इन तीनों के दौरान तापमान में भी गिरावट होने के आसार बताए है, जबकि एक जुलाई तक दिन एवं रात को तापमान में बढ़ोतरी रहेगी। राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान समान्य से अधिक रहा है। इस कारण पूरा दिन गर्मी में लोगों का बुरा हाल रहा।
यह भी देखे —