कोरोना वायरस: दूसरी लहर में पहली बार हरियाणा में 100 से कम संक्रमित मिले, 16 मरीजों ने गंवाई जान
सक्रिय भारत ब्यूरो –हरियाणा में दूसरी लहर में पहली बार 100 से नीचे कोरोना के 96 नए केस मिले हैं। वहीं 172 मरीज ठीक होने के कारण अब सक्रिय केसों की संख्या घटकर 1,593 रह गई है। सोमवार को अलग-अलग जिलों में कोरोना से 16 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। एक दिन की पॉजिटिविटी दर 0.40 प्रतिशत, दूसरी लहर की 11.61 और कुल संक्रमण दर 7.22 प्रतिशत है। रिकवरी दर बढ़कर 98.57 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 फीसदी पहुंच गई है।
यह भी देखे —