कंगना Vs सुप्रिया विवाद… पैरोडी अकाउंट पर बीजेपी का दावा- ‘एक ही है दोनों का एडमिन’
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना रनौत पर एक आपत्तिजनक पोस्ट का मामला गरमा गया है. एक ओर बीजेपी इस मुद्दे को लेकर काफी आक्रामक हो गई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई दी है. बीजेपी ने पैरोडी और पर्सनल अकाउंट को लेकर सवाल किए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक पोस्ट से सियासत गरमा गई है. यह विवाद थमा नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की सफाई पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सवाल उठाए हैं. मालवीय ने कहा, यदि आपका अकाउंट वही पोस्ट कर रहा है जिसे पैरोडी अकाउंट ने पोस्ट किया है तो इसका सीधा सा मतलब है कि दोनों अकाउंट के एडमिन एक ही हैं. ऐसा करने के लिए व्यक्ति को विक्षिप्त होने की हद तक आत्म-अभिमानी होना पड़ता है.