कानपुर से पत्रकार रमेश अवस्थी को बीजेपी ने उतारा
अनूप कुमार -नई दिल्ली कानपुर सीट पर रमेश अवस्थी का मुकाबला कांग्रेस के आलोक मिश्रा और बीएसपी के कुलदीप भदौरिया से होगा. हालांकि यह सीट बीजेपी के प्रभुत्व वाली है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के उम्मीदवार ही चुनाव जीते थे.
भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर से पत्रकार रमेश अवस्थी को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्हें वर्तमान सांसद सत्यदेव पचौरी के स्थान पर टिकट दिया गया है. हालांकि, बीजेपी की लिस्ट जारी होने से कुछ समय पहले ही सत्यदेव पचौरी ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी और इस बारे में उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भी लिखा था. कानपुर लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
कानपुर लोकसभा सीट में गोविंद नगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर और कानपुर कैंट विधानसभा सीटें हैं. रमेश अवस्थी उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य हैं. रमेश अवस्थी का ताल्लुक किसान परिवार से है. उन्होंने पत्रकारिता की दुनिया में भी अलग मुकाम हासिल किया है. रमेश अवस्थी भारत सरकार में हिंदी राजभाषा सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं. इन्होंने पूरे भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी को बढ़ावा देने की दिशा में बड़े स्तर पर काम किया है. रमेश अवस्थी कानपुर में कई ऐतिहासिक सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन कराने के लिए भी जाने जातें हैं.
कानपुर लोकसभा सीट पर 2014 में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी चुनाव जीते थे. उनसे पहले यह सीट लगातार तीन बार कांग्रेस के श्रीप्रकाश जयसवाल के पास थी. और उनसे पहले लगातार तीन बार इस सीट पर बीजेपी के जगतवीर सिंह चुनाव जीते थे.
भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने 111 उम्मीदवारों के नाम की पांचवीं लिस्ट जारी की थी. उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की सीटों पर बड़ा बदलाव किया है. कई चर्चित मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है. इसमें गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को मौका दिया गया है. सुल्तानपुर से वर्तमान सांसद मेनका गांधी, मेरठ लोकसभा सीट से धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, अलीगढ़ लोकसभा सीट से सतीश गौतम, सहारनपुर सीट से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, हाथरस से अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, बाराबंकी से राजरानी रावत और बहराईच लोकसभा सीट से डॉ. अरविंद गौड को टिकट दिया गया है.