Article 370 को ‘प्रोपेगेंडा’ कहने पर एक्ट्रेस Priyamani ने दिया जवाब, बोलीं ‘हमारा मिशन लोगों को इतिहास की जानकारी हो …
‘आर्टिकल 370’ की एक्ट्रेस प्रियामणि ने बताया कि उन्हें खुद भी पता नहीं था कि फिल्म में क्या होने वाला है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाने के पीछे पूरी टीम का असल मकसद क्या था. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में कोई लिबर्टी भी नहीं ली गई है और सबकुछ रियल घटनाओं पर बेस्ड है.
यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ थिएटर्स में जनता का दिल जीत रही है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले और जनता ने भी फिल्म को खूब पसंद किया है. कश्मीर के हालात और एक ऐतिहासिक राजनीतिक फैसले को एंगेजिंग तरीके से बड़े पर्दे पर दिखाने वाली इस फिल्म ने पहले ही दिन से कमाई भी दमदार की है.
पॉलिटिकल स्वाभाव वाली फिल्मों पर हमेशा एक तरह का रिएक्शन जरुर आता है कि ये ‘प्रोपेगेंडा’ है. जाहिर सी बात है, सोशल मीडिया पर ‘आर्टिकल 370’ को लेकर भी … बहुत से लोगों ने इस तरह की बात कही है. अब फिल्म की एक्ट्रेस प्रियामणि ने फिल्म को ‘प्रोपेगेंडा’ कहे जाने पर बात की है. उन्होंने ये भी बताया कि इस कहा… कि इस कहानी को पर्दे पर लेकर आने के पीछे टीम का क्या मकसद था.
प्रियामणि ने बताया क्या था फिल्म बनाने का मकसद
प्रियामणि ने ‘आर्टिकल 370’ बनाने के पीछे मेकर्स का इरादा बताया. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग कहेंगे कि ‘इससे अवेयरनेस फैल रही है. लोगों को ये कहानियां पता चलनी चाहिए.’ और एक तबका हमेशा रहेगा जो कहेगा कि ‘ये पूरी तरह प्रोपेगेंडा है.’ जब हमने ये फिल्म पकड़ी या हमने तय किया कि हम ये फिल्म कर रहे हैं, तो मेरे हिसाब से हम लोगों को ये बताना चाहते थे कि ‘सुनिए इतिहास में ऐसा कुछ भी में ऐसा कुछ भी हुआ है और बहुत लोगों को इसके बारे में पता नहीं है.