नवाज की पार्टी बोली-इमरान का सिर कलम कर देना था:इन्होंने संसद पर हमला किया
पाकिस्तान में चुनाव में धांधली को लेकर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रदर्शन कर रही है। इस बीच नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की नेता मरियम औरंगजेब ने कह दिया कि इमरान का सिर कलम कर देना चाहिए था।
पाकिस्तानी मीडिया ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, मरियम औरंगजेब ने यह बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा- 10 साल पहले 2014 में इमरान खान और उनकी पार्टी PTI के सदस्यों का सिर कलम कर दिया जाना चाहिए था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।