केजरीवाल बोले: दिल्ली सरकार इस बार पद्म पुरस्कारों के लिए भेजेगी केवल स्वास्थ्यकर्मियों के नाम, जनता करेगी चुनाव
दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में बड़ा फैसला लिया है। इस बार सरकार देश के सर्वोच्च पुरस्कार के लिए सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों के लिए ही केंद्र सरकार से आग्रह करेगी। इतना ही नहीं आम जनता से पूछ कर ही इस सम्मान के लिए आग्रह किया जाएगा।
दिल्ली का कोई भी नागरिक padmaawards.delhi@gmail.com पर पूरी जानकारी के साथ किसी भी डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी का नाम 15 अगस्त तक भेज सकता है। इसे लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में सर्च एंड स्क्रीनिंग कमेटी भी बनाई गई है। स्क्रीनिंग के बाद वे नाम 15 सितंबर से पहले केंद्र को भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि दिल्ली सरकार पूरे देश में अकेली सरकार है, जिसने कोरोना काल में लोगों की सेवा करते-करते शहीद हुए स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी है। अब यह समय सभी डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान करने का है कि हम सब उनके कितने शुक्रगुजार हैं?