एयरलाइंस 1 जून से घरेलू उड़ानों की 50 प्रतिशत का संचालन कर सकती हैं: सरकार
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि एयरलाइंस एक जून से अपनी कोविड से पहले संचालित घरेलू उड़ानों की केवल 50 प्रतिशत उड़ानों को संचालित कर सकती हैं जबकि वर्तमान में 80 प्रतिशत की अनुमति है। मंत्रालय ने एक आदेश में कहा, यह निर्णय देश भर में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि, यात्री यातायात में कमी को देखते हुए लिया गया है।
सरकार ने जब पिछले साल दो महीने के लंबे अंतराल के बाद 25 मई को भारत में निर्धारित घरेलू उड़ानें फिर से शुरू की थीं तो मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से कहा था कि वे अपनी कोविड पूर्व की घरेलू सेवाओं में से 33 प्रतिशत से अधिक का संचालन नहीं कर सकतीं।
पिछले साल दिसंबर तक इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 80 फीसदी कर दिया गया था। शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस सीमा को 80 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया। यह कमी 1 जून से लागू होगी।