WELCOME TO : THE HINDUS PRESS A UNIT OF NEPAL BHARAT MAITRI SANGATHAN

पेट्रोल 105 रुपये के पार, डीजल 100 रुपये लीटर के बेहद करीब

दिल्ली में आज से आंशिक और यूपी के 55 जिलों में एक जून शुरू हो रहे अनलॉक की खबरों के बीच सोमवार को पेट्रोल-डीजल के रेट में एक बार फिर आग लग गई। कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार चला गया है, जबकि राजस्थान के श्रीगंगानगर पेट्रोल 105 के पार और डीजल भी अब शतक के बेहद करीब है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ाए। आज डीजल की कीमत में जहां 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, वहीं पेट्रोल के दाम भी हर लीटर पर 29 पैसे बढ़े हैं। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर पर चला गया और डीजल भी 85.15 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। 

देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर105.2498.08
अनूपपुर104.9296.03
रीवा104.5495.69
परभणी102.7993.26
इंदौर102.4193.74
भोपाल102.3493.65
जयपुर100.7593.95
मुंबई100.4792.45
पुणे100.0990.66
बेंगलुरु97.3790.27
पटना96.3890.42
चेन्नई95.7689.9
कोलकाता94.2588
दिल्ली94.2385.15
लखनऊ91.6385.54
रांची90.8489.91
चंडीगढ़90.6484.81

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *