BUMS की पढ़ाई के बाद शुरू किया वर्मी कम्पोस्ट का बिजनेस, आज सालाना 40 लाख का टर्नओवर
रासायनिक खेती से न सिर्फ इंसान की सेहत ख़राब हो रही है, बल्कि इससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी घट रही है. ऐसे में आज किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करना बेहद जरुरी है. जिस तरह से महामारी के इस दौर में ऑर्गनिक उत्पादों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है, उसे देखते हुए आना वाला समय ऑर्गनिक खेती का ही होगा. ये कहना है युवा फार्मर डॉ. रिज़वान खान, जो कि मेरठ से 5 किलोमीटर दूर किना नगर गांव से ताल्लुक रखते हैं. वे पेशे से डॉक्टर हैं और मेरठ के हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रहे हैं. एक साल पहले उन्होंने वर्मीकम्पोस्ट का बिजनेस शुरू किया. इस बिजनेस से आज उनका सालाना टर्नओवर 40 लाख रुपए का है.