इंदिरापुरम में फंदे से लटके मिले दंपति के शव
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के मकनपुर में सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में दंपति के शव पंखे से लटके मिले। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि मकान का दरवाजा अंदर से बंद था।
मूलरूप से बुलंदशहर के रहने वाला राम कुमार (25) अपनी पत्नी काजल (22) के साथ मकनपुर में किराये का कमरा लेकर रहता था। घरों में खाना बनाने और साफ सफाई का काम करने वाले राम कुमार और उनकी पत्नी काजल का शव बंद कमरे में पंखे पर रस्सी के सहारे लटके हुए मिले। पुलिस ने दरवाजे का लॉक तोड़कर शवों को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस ने कमरे में तलाशी भी ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, राम कुमार ने दो महीने पहले ही मकनपुर में किराये का कमरा लिया था। साथ ही राम कुमार खोड़ा में खाना बनाने व सफाई का काम भी करते थे। वहीं, पुलिस की प्रारंभिक जांच में सुसाइड की बात सामने आ रही है। दरअसल, सोमवार सुबह पुलिस को मामले की सूचना करीब आठ बजे मकान मालिक ने दी थी। वहीं सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस का कहना है परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।