कोरोना का असर: महामारी खा रही बचत, लोगों के खर्च में आएगी कमी
सक्रिय भारत ब्यूरो –महामारी का असर अर्थव्यवस्था के साथ अब लोगों की जेब पर भी पड़ रहा है। वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में कहा कि कोविड-19 संक्रमण ने कमाई को बुरी तरह प्रभावित किया है। यही वजह है कि लोग अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए बचत को खर्च कर रहे हैं। वहीं, बचत के धीरे-धीरे खत्म होने के कारण लोग अब खर्च में भी कटौती करने लगे हैं। दूसरी लहर के बाद आर्थिक गतिविधियां भले ही शुरू हो चुकी हैं, लेकिन बचत बढ़ाने की लोगों की चाहत से खर्च में कमी बनी रह सकती है।
यह भी देखे —