यूपी के हर जिले मे खुलेगी योग की पाठशाला
लखनऊः योग करने के फायदों से तो आप वाकिफ हैं कि योग करने से शरीर निरोग रहता है, योग न केवल शारीरिक रूप से आपको फिट रखता है बल्कि आपकी इम्यूनिटी भी बढाता है, इसी को देखते हुए यूपी संस्कृतम संस्थानम ने हर जिले मे योग की पाठशाला खोल इम्यूनिटी बढाने के लिए सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है, खासकर युवाओं को योग से जोडने पर बल दिया जाएगा।
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन इसकी वर्चुअली शुरूआत होगी, उप्र संस्कृत संस्थानम की ओर से सरकार को भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगने के साथ ही योग्य शिक्षको के आवेदन मांगे जांएगे, 15 जून तक विज्ञापन के माध्यम से योग शिक्षक की भर्ती की जाएगी, तैनाती होने वाले शिक्षक उसी जिले के ही होगें, जिससे कोई दिक्कत न हो, सरकार की ओर से निर्धारित मानदेय दिया जाएगा।
स्ंक्रमण के चलते वर्चुअल योग पाठशाला चलेगी, पाठशाला मे भाग लेने वालो से कोई फीस नही ली जाएगी, जिले के हर शिक्षक को वहा के लोगो को जोडकर व्हाटसअप ग्रुप बनाना होगा।