जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक
आज विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह के द्वारा नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति के अंतर्गत गठित जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हापुड़ के विभिन्न ग्रामों में ग्रामीण पेयजल योजना के निर्माण कार्य हेतु डीपीआर संबंधित कार्रवाई की जा रही है। डीपीआर को जल निगम के सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकृत कर जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कि समिति के स्तर से राज्य पेयजल एवं स्वच्छता समिति को प्रेषित किया जाएगा। अतः इस संबंध में जनपद हापुड़ के अंतर्गत ग्रामीण पेयजल कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विचार विमर्श किया जा रहा है। प्रत्येक गांव के प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों पर तथा सरकारी कार्यालयों पर पेयजल आपूर्ति किए जाने का कार्य संचालित किया जाएगा। समस्त योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत रखी गई है। पेयजल योजना का लाभ ग्राम वासियों तक पहुंचाने हेतु सरकार पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। बैठक में कृषि अधिकारी, वन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारी हापुड़।