नेपाल भारत मैत्री संगठन ने लोक सभा चुनाव कोराष्ट्रीय महोत्सव के रूप ने लेते हुए मतदाता जागरूकता अभियान का किया शुरुआत
दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार ने नेपाली भाषी क्षेत्र एवं नेपाली बाहुल्य क्षेत्रों में अभियान को तीव्र करने का निर्देशन दिया एवं नेपाली संस्कृति भारत के संस्कृति का प्रमुख हिस्सा होने के नाते हमारा लक्ष्य शक्तिशाली सरकार को स्थायित्व देने में योगदान पहुँचाना है हरिद्वार , वाराणसी, राँची , देहरादून , मुंबई , असम सहित देश के लगभग सभी राज्यों में अपनी गतिविधि तेज कर आंतरिक शक्ति को मताधिकार प्रयोग की चर्चा करने पर ज़ोर दिया चुनाव की कमान योजना प्रभारी श्रीमती अर्चना सिंह सह योजना प्रभारी सम थापा एवं नामदेव कदम करेंगे