हरियाणा : टीकाकरण में पिछड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स, वैक्सीन की भी रही किल्लत
सक्रिय भारत ब्यूरो –कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश की जनता को टीकाकरण कर सुरक्षा कवच देने में जुटे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी खुद वैक्सीनेशन में पीछे हैं। पांच माह बाद भीविभाग के 85 प्रतिशत डॉक्टर, नर्स समेत अन्य कर्मचारियों को पहली ही डोज दी गई है, जबकि दूसरी डोज करीब 60 प्रतिशत स्टाफ ही ले पाया है।
यह भी देखे —