ट्रायल का परिणाम: कोविशील्ड की पहली डोज डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 61 फीसदी प्रभावी
सक्रिय भारत ब्यूरो –देश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीमी पड़ गई है। लेकिन वायरस अभी भी खत्म नहीं हुआ है। वैक्सीन की प्रक्रिया भी चल रही है। कोविशील्ड की खुराकों के अंतराल को लेकर बहस जारी है। डॉ. एन के अरोरा का कहना है कि देश में ट्रायल के बाद ही वैक्सीन की खुराकों के बीच अंतराल बढ़ाया गया है।
यह भी देखे —