WELCOME TO : THE HINDUS PRESS A UNIT OF NEPAL BHARAT MAITRI SANGATHAN

ग्राम मीरापुर में सैनिटाइजर कराते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार

पिलखुवा – ग्राम मीरापुर में सैनिटाइजर कराते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर गांव मीरापुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने पूरे गांव में सैनिटाइजेशन का काम कराया। और लोगो को समझाया की कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचे और घर में ही रहे बिना किसी कार्य के घर से बहार ने निकले आवश्क कार्य होने पर ही बहार जाये। और घर से बहार निकलते समय महुँ पर मास्क लगाए और सैनिटाइज का उपयोग करते रहे।और दो गज की दुरी बनाये रखे गांव के लोगो ने इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए नवनिर्वाचित प्रधान प्रदीप कुमार की जमकर सहराना करते और गांव के लोग जागरूक होते नज़र आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *