कोरोना: दो-तीन महीने में तय होगा बूस्टर डोज जरूरी या नहीं शोध जारी
सक्रिय भारत ब्यूरो –एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर संजीव सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए बूस्टर डोज की जरूरत को लेकर भारत अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में शोध जारी हैं। बूस्टर डोज कितनी जरूरी है इस अगले दो तीन महीने में निर्णय लिया जा सकता है।
यह भी देखे —