कोरोना वायरस: पंजाब में 642 तो हरियाणा में 228 संक्रमित मिले, दोनों राज्यों में 38-38 मरीजों की मौत
सक्रिय भारत ब्यूरो –पंजाब में मंगलवार को 642 नए कोरोना संक्रमित मिले और 38 मरीजों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में अमृतसर 3, बठिंडा 6, फरीदकोट 1, फतेहगढ़ साहिब 1, फाजिल्का 1, होशियारपुर 2, जालंधर 4, कपूरथला 2, मानसा 1, मुक्तसर 2, पठानकोट 2, पटियाला 2, रोपड़ 1, संगरूर 6, मोहाली 2 और तरनतारन में 2 मरीजों ने दम तोड़ा।
यह भी देखे —