KRK ने दी देश छोड़ने की धमकी
सलमान खान से पंगा लेने वाले कमाल खान यानि केआके ने देश छोड़ने की धमकी दी है। केआके का कहना है कि बॉलीवुड के कुछ लोग उन्हें तंग कर रहे हैं जिसके चलते वो एमएफ हुसैन की तहर हमेशा के लिए यहां से चले जाएंगे। उन्हेंने अपने विरोधियों को वॉर्निंग भी दी कि अगर ज्यादा परेशान किया तो उनकी वीडियो लीक कर देंगे जो उनके पास है।
देश छोड़ने की दी धमकी
केआके ने ट्वीट कर कहा,’मैं फिल्मों की समीक्षा करना बंद करने के बहुत करीब था लेकिन फिर मुझे लगा मैं बहुत आगे नुकल चुका हूं। और मुझे लगता है, मैं हमेशा के लिए बहुत दूर चला गया हूं क्योंकि मेरे पास और संघर्ष करने की उम्र नहीं है। जिस तरह से बॉलीवुड के लोग मुझे परेशान कर रहे हैं, मैं एमएफ हुसैन की तरह हमेशा के लिए भारत छोड़ सकता हूं। ताकि मुझे किसी केस का सामना न करना पड़े।’