कश्मीर विश्वविद्यालय के 24 कालेजों में एनसीसी विषय शुरू करने की तैयारी
कश्मीर विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले 24 डिग्री कॉलेजों में एनसीसी विषय को शुरू करने की तैयारी हो गई है। कश्मीर विश्वविद्यालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम में एनसीसी जनरल इलेक्ट्रिक कोर्स होगा। कश्मीर विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले कालेजों में एनसीसी का कोर्स शुरू करने में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय श्रीनगर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर कपिल सूद,पहली जेके गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग अधिकारी कर्नल पी भौमिक ने एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल रंजन महाजन की देखरेख में कश्मीर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. तलत अहमद और अकादमिक मामलों के डीन शब्बीर अहमद भट्ट के प्रयासों से कोर्स शुरू हो पाया है । 24 कालेजों के 1860 विद्यार्थियों को एनसीसी कैडेट बनने का मौका मिलेगा। एनसीसी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। एनसीसी पाठ्यक्रम में एनसीसी प्रशिक्षण भी शामिल होगा।
कश्मीर विश्वविद्यालय ने सीनियर डिवीजन के लिए पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है इसमें तीन साल में 300 पीरियड होंगे। दस दस दिन के दो कैंप भी लगेंगे। एनसीसी निदेशालय अन्य विश्वविद्यालयों में भी एनसीसी शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। मेजर जनरल रंजन महाजन ने कश्मीर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. तलत अहमद का आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से एनसीसी शुरू हो पाएगी।
स्कूल शिक्षा विभाग ने 108 लेक्चररों के तबादले किए: स्कूल शिक्षा विभाग ने वार्षिक तबादला नीति के तहत फिजिक्स और हिंदी विषयों के लेक्चररों के तबादले व नियुक्तियां की हैं। विभाग के प्रशासनिक सचिव बीके सिंह की तरफ से जारी आदेश के तहत फिजिक्स विषय के 84 लेक्चररों के तबादले व नियुक्तियां की है। इसमें जम्मू संभाग से 29 और कश्मीर संभाग के 55 लेक्चररों के तबादले किए है। हिंदी विषयों के जम्मू संभाग के 24 लेक्चररों के तबादले व नियुक्तियां की हैं। विभाग ने इससे पहले अन्य विषयों के लेक्चररों के तबादले व नियुक्तियां की है। अभी कई विषयों के लेक्चररों के तबादले किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। विभाग ने लेक्चररों के तबादलों के लिए आनलाइन आवेदन मांगे थे।